Shri Kaal Bhairav Chalisa Lyrics

काल भैरव चालीसा

Shri Kaal Bhairav Chalisa Lyrics : पुराणों एवं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिव पुराण में भैरव को महादेव का पूर्ण रूप बताया गया है । इसलिए श्री काल भैरव नाथ जी की विधि- विधान से पूजा एवं पाठ करने से सभी प्राणियों की मनोकामना पूर्ण होती है प्रतिदिन श्री भैरव चालीसा पाठ करने से सभी दुख- दर्द दूर हो जाते हैं। भूत बाधा, निर्भीक और सुख समृद्धि की बढोत्तरी होती है | और सभी शत्रुओं पर…
सूर्य चालीसा का पाठ

श्री सूर्य चालीसा

सूर्य चालीसा का पाठ करने का अर्थ उस दिव्य शक्ति की प्राप्ति करना है जो हमें सूर्य देव से प्राप्त होती है। सूर्य चालीसा में भगवान सूर्य देव की महिमा और उनके विशेषताओं का वर्णन करती है। इसके द्वारा हम सूर्य देव की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। सूर्य चालीसा को पढ़ने से हमें स्वास्थ्य, समृद्धि, शांति और सुख की प्राप्ति होती है। इसलिए, सूर्य चालीसा का पाठ भारतीय परंपरा में बड़ा ही महत्वपूर्ण…
maa Durga

श्री दुर्गा चालीसा पाठ – नमो नमो दुर्गे सुख करनी

दुर्गा चालीसा में देवी दुर्गा की चालीस छंदों की प्रार्थना है। यह अपने आरंभिक छंद “नमो नमो दुर्गे” से भी बहुत लोकप्रिय है। इस प्रार्थना में देवी दुर्गा के अनेक कार्यों और गुणों की स्तुति की जाती है। कई लोग प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का जाप करते हैं, और कई अन्य नवरात्रि के दौरान 9 दिनों तक अत्यधिक भक्ति के साथ दुर्गा चालीसा का पाठ करते है । कहा जाता है कि भक्ति भाव से दुर्गा…
Rudrabhishek

शिव चालीसा

Shiv Chalisa in Hindi: श‍िव चालीसा में भोलेनाथ की मह‍िमा का बखान बखूबी क‍िया गया है। ऐसा माना गया है क‍ि श‍िव चालीसा के जाप से भय और कष्‍टों से मुक्‍त‍ि मिलती है। भोलेनाथ को शांति, विनाश, समय, योग, ध्यान, नृत्य, प्रलय और वैराग्य का देवता कहा गया है। सृष्टि के संहारकर्ता और जगतपिता कहलाते हैं।  भगवान श‍िव त्रिदेवों में एक देव हैं और इनकी पूजा शिवलिंग तथा मूर्ति दोनों रूपों में की जाती है।…
Shri Vishnu Chalisa

श्री विष्णु चालीसा

Shri Vishnu Chalisa in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, गुरुवार का दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है। इस दिन पूजा करने से माता लक्ष्मी भी प्रसन्न रहती हैं। मान्यता है कि विष्णु चालीसा का पाठ करने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है। धर्म शास्त्रों के अनुसार, जो लोग अपने नियमित रूप से विष्णु चालीसा का पाठ करते हैं, उनके घर में हमेशा खुशियां बनी रहती हैं। हिंदू धर्म में सप्ताह का प्रत्येक…
Shree Ganesh Chalisa

श्री गणेश चालीसा

श्री गणेश चालीसा ( Shree Ganesh Chalisa ) सनातन धर्म के अनुसार गौरी पुत्र भगवान श्री गणेश सभी देवों में प्रथम पूजनीय माना गया है। इसलिए किसी भी मांगलिक और शुभ कार्य की शुरुआत से पहले गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है। भगवान गणेश की भक्ति और पूजा करने से इंसान को सभी सुखों की प्राप्ति होती है। विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश ( Vighnaharta Bhagwan Shri Ganesh ) सभी कष्टों और परेशानियों को दूर…
श्री हनुमान के 108 नाम मंत्र

श्री हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक, बजरंग बाण पाठ और आरती

श्री हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक, बजरंग बाण पाठ और आरती ( Shri Hanuman Chalisa, Hanumanashtak, Bajrang Baan Path and Aarti ) श्री हनुमान जी की कृपा पाने हेतु सभी भक्तजन भिन्न -भिन्न प्रकार से हनुमान जी की पूजा करते है जिनमें नियमित रूप से श्री हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक, बजरंग बाण पाठ और आरती करना हनुमान जी को अति प्रिय है | श्री हनुमान चालीसा ( Shri Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi) हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) एक…
Shani Chalisa in Hindi

श्री शनि चालीसा

श्री शनि चालीसा ( Shri Shani Chalisa ) ॥ दोहा ॥ जय गणेश गिरिजा सुवन, मंगल करण कृपाल । दीनन के दुख दूर करि, कीजै नाथ निहाल ॥ जय जय श्री शनिदेव प्रभु, सुनहु विनय महाराज । करहु कृपा हे रवि तनय, राखहु जन की लाज ॥ ॥ चौपाई ॥ जयति जयति शनिदेव दयाला । करत सदा भक्तन प्रतिपाला ॥ 1 ॥ चारि भुजा, तनु श्याम विराजै । माथे रतन मुकुट छबि छाजै ॥ 2…